Monday, April 22, 2024

#लाईफ_वार्निंग_बेल

 #लाईफ_वार्निंग_बेल

.. .. .. प्रा. बा.र .शिंदे
लिखने की वजह ये है की ,आप लोग सभी एप और मीडिया से सतर्क रहे ।
इसी महीने मे मेरे परिचय के करीबन चार लोगों ने आत्महत्या की है और दो लोग इसिका शिकार हुए है ।
बात यह है की की आप जितना होशियार बनोगे उतना गर्द गहराई मे फस जाओगे ।
1. आपने फेसबूक अकाउंट मे कभी अपरिचित पोस्ट मे लाइक न करे ,आपका एक लाइक आपके मोबाइल का पूरा डाटा कारीफ़ोरवर्ड करता है । जैसे की OTP.
2. messenger पर कभी किसिको दोस्त न बानए ? messenger से दूर रहे ।
३. कोई unknown लिंक पे क्लिक न करे ।
४ . सिर्फ और सिर्फ डेस्क टॉप और लैपटॉप पे fb और अन्य एप चलाए जहा आपका IME ( Input Method Editor ) किसिको पता न चले ।
#घटना_क्र १ . लातूर
मेरे करीबी मित्र के एक लौते बेटे ने घर मे फाशी लेकर खुदखुशी करने का प्रयास किया ,लेकीन वह बचा है ,और पुणे मे एक अस्पताल मे ICU मे आपना जीवन संघर्ष कर रहा है .. वजह - मोबाईल पर ब्लैक मेल हुवा है ।
#घटना_क्र २ . लातूर (घरनी ) :
३० साल का नवजवान कोई मोबाइल अफ़ैर मे अटक गया और घर मे पंखे को लटकर आपना जीवन समाप्त किया है ।
#घटना_क्र ३ . मालाड,मुंबई
मेरे ही आपने परिवार के लड़के ने मोबाइल पर लोन ५० हजार लिया और उसे ५ लाख भरने पड़े । नतीजा online कर्ज मत लो ।
#घटना_क्र ४ . बांद्रा ,मुंबई
मेरे पहचान के मित्र ने कई messenger पर किसकी लड़की से बात की ,उसने नेकेड फैक वीडियो बनाई और उसे ब्लैक मेल सुरू हुवा । और मांमाला पोलिस तक गया ( झुट ) उनसे ७५ हजार लिए गए ।
आपं पैसा नहीं दोंगे तो आपकी बीवी को बताएंगे ? डर के मारे पैसा दे दिए । आगे उन्होंने कॉल को लगातार रीस्पान्स नहीं दिया मामला खत्म हुवा । वर्ना आगे क्या होता कोई पता नहीं ?
#घटना_क्र ५ : घनसोली ,नवी मुंबई ।
मरे पहचान के मित्र की एक २० साल की लड़की किसी एक कारखाने मे काम करती थी ,उसका #Instagram पर प्यार हुवा ,जिस दिन शादी थी उसी दिन आपने फ्रेंड के साथ घर छोड़कर भाग गयी । मेरा दोस्त अभी उसकी के खोज मे है ?
#होशियार : आपका मोबाइल जितना स्मार्ट है उतना ही जहरीला है ! आपके हात मे रहकर आपको खत्म कर सकता है ।
यह नाइट creature है । बेड्बग याने की खटमल की तरह रात मे निकलते है ।
वे भारतीय है और परकीय भी है ?
( #Netflix पर #जमतारा जिसने देखा है वह समज जाएगा ,यह लोग गृह मंत्री के बैंक खातों से भी पैसा निकाल लेते है )
रात मे आपने स्मार्ट फोन को न छूए ,कोई App पर न जाए । आपने कुटुंब के साथ गप्पे मारे ,बीवी ,बच्चे ,माँ बाप ( अगर साथ मे है ) तो उनकी सेवा करे और पुंछ ताछ करे ,कोई किताब हो तो पड़ते पड़ते सो जाए ,सुकून की नींद आएगी ,वर्ना सुबह कोई रिंग आएगी .. Hi Dear
फिर रोना नहीं कोई बचाने नहीं आएगा ?
जब कोई unknown she/he आधी रात को , आपको ,hi how are you dear कहे तो आप फिशिंग होने वाले हो । इतना तय है । संसार मे आपने परिवार के सिवा कोई डिअर नहीं होता है ?
आप बचे आपके परिवार को बचाए ! परिवार बचेगा तो सब कुछ बचेगा !!
( किसके साथ और कोई इस तहर की घटना घटी हो तो बताए ?)
आपका सोशल मीडिया का दोस्त इस तरह होगा ? जो चित्र मे दिया है !

#लाईफ_वार्निंग_बेल

  #लाईफ_वार्निंग_बेल .. .. .. प्रा. बा.र .शिंदे लिखने की वजह ये है की ,आप लोग सभी एप और मीडिया से सतर्क रहे । इसी महीने मे मेरे परिचय के कर...