शैतान_का_अंतिम_क्लाइमेक्स... ( अजय देवगन का है । )
तो भगवान आदमी भोजन नहीं करेंगे । कभी भगवान आदमी बन नहीं सकता आप भगवान हो और मैं इंसान हूं। मैं एक साधारण इंसान लेकिन जब साधारण आदमी जब बाप बनता है , तो अपने बच्चों के लिए भगवान बन जाता है उनसे इतना प्यार कर सकता है। कभी बता नही सकता। धूप पे चलता है ।बारिश में चलता है।है दर्द बर्दास्त करता है। ताके उसके बच्चो के ऊपर कोई आंच न आए।
और तू उसके बाप की दुनिया छीन ले जा रहा है। ताकत कहा से आती है। ताकत का असली मतलब समझना है ? तो कभी किसी माँ को उसके बच्चे के लिए लड़ते हुए देख।
पूरे ब्रह्मांड में एक से बडकर एक ताकतवर भगवान और कोई नही है।
मैंने तुझे कहा था तू रोज आपने नर्क में चलेगा। अब तेरा यह नर्क है। और मैं तेरा शैतान । कल मिलते है .......
कबीर
अबीss र अबीss र कहते रो लेता है । किंव की उसकी जुबान काटी हुयी है ,उसे कबीर कहना ,या बोल नहीं पाता है । चूहे खाते खाते आपण रोज का दिन बिताता है ।
#शैतान फ़िल्म ८ मार्च, २०२४ को सिनेमाघरों में रिलीज़ की । कथा एक ढाबे पर मनराज के चाय से शुरू होती है। फ़िल्म की कहानी एक ऐसे परिवार से है जो फ़ार्महाउस में छुट्टियां मना रहा होता है और फिर वहां एक बिन बुलाया मेहमान आ जाता है ।
और मनराज को चूहे खिलाने - खाने में खत्म हो जाती है। कर्म का फल इसी जन्म मे मिलता है । फ़िल्म की कहानी एक ऐसे परिवार से है जो फ़ार्महाउस में छुट्टियां मना रहा होता है और फिर वहां एक बिन बुलाया मेहमान ( मनराज ) आ जाता है। और पूरे परिवार को धस्त नस्थ कर देता है ।
मनराज ,जानवी को सिर्फ बेटा कहते कहते उसे आपने पास का लड्डू खिलाता है। बेटा कहने के चलते प्रथम दर्शनी जानवी के माँ को को शक नहीं होता है ।
लड्डू जब ध्रु के और जानवी के बीच रख देता है तो जानवी उसे एक लफ्क मारके आपने मुंह में डाल देती है।
ध्रू उसका छोटा भाई बेचारा देखते रहता है ।
कहानी एक फार्म हाउस में खत्म होती है। इस फिल्म मे इतना खौफनाक और दरिंदा इंसान का रूप दिखाया गया है । की आप इंसान को समज नहीं पाते ?
शैतान ,हैवान ,दरिंदे ,और क्या क्या नाम रखे इंसान के ? । इस तरह के लोग आपके पास बहुत मिलेंगे। जरा सावधानी बरतना है। और आपने परिवार को बचाए ।
अजय देवगन, ज्योतिका, आर माधवन, जानकी बोड़ीवाला, अंगद राज. बहुत ही उमदे पेश आए है ।
(आपने माधवन को ३ ईडियट मे देखा है ,इस फिल्म का उसका आखिरी सीन जिसमे अजय देवगन जुबान काटने बाद से लेकर चूहे के रूम मे जो फिल्माया गया है बहुत ही उम्दा और सराहनीय है , best Villain आर माधवन।
#BR